मनोहरपुर प्रखंड में पंचायत स्तरीय एक दिवसीय आदि कर्मयोगी कार्यशाला आयोजित , जनजातीय बहुल गांवों के विकास को धरातल पर उतारने का लक्ष्य


मनोहरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिला के मनोहरपुर प्रखंड में गुरुवार को जनजातीय विकास विभाग के तत्वावधान में ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ के तहत पंचायत स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य जनजातीय बहुल गांवों के समग्र विकास को प्रभावी रूप से धरातल पर उतारना और सरकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुँचाना रहा। नंदपुर पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया सुशीला संवैया ने की, जबकि कोलपोटका पंचायत में मुखिया अजीत तिर्की और बरंगा पंचायत में मुखिया ओनामी कोड़ा ने नेतृत्व किया। कार्यशाला में सहिया, सेविका, महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्याओं के साथ-साथ संबंधित विभागों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।इस दौरान वक्ताओं ने बताया कि सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जनजातीय क्षेत्रों तक समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पहुँचाना प्राथमिकता है, ताकि ग्रामीण सीधे लाभान्वित हो सकें और विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जा सके।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.