मनोहरपुर-छोटानागरा में रसोइया-सह-सहायिकाओं का पुनश्चर्या प्रशिक्षण आयोजित
मनोहरपुर : प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना (PM POSHAN) के तहत बुधवार को छोटानागरा में रसोइया-सह-सहायिकाओं के लिए पुनश्चर्या प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। जिला शिक्षा अधीक्षक के निर्देशानुसार आयोजित इस प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में रसोइया-सह-सहायिकाओं ने भाग लिया।कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर बीपीओ संतोष गुप्ता और बीआरपी यशवंत कटियार ने मिड-डे मील योजना से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने प्रतिभागियों को बच्चों को सुरक्षित और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने की विधि, स्वच्छता के मानक और भोजन वितरण की पारदर्शिता पर जोर दिया।प्रशिक्षण के दौरान यह भी बताया गया कि प्रखंड स्तर पर आयोजित प्रशिक्षण संकुलों की संख्या, कार्यरत व प्रशिक्षित रसोइयों की कुल संख्या, मास्टर ट्रेनरों की सूची और प्रशिक्षण पर हुए व्यय का विस्तृत विवरण एक सप्ताह के भीतर जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय को भेजा जाएगा।यह पहल मिड-डे मील योजना को अधिक प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।