रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर, घाघरा हॉल्ट पर स्थानीय व रेले प्रशासन मुस्तैद.

हावड़ा मुंबई रेल मार्ग पर यात्री ट्रेनों का परिचालन पर असर.


मनोहरपुर, 20 सितंबर। शनिवार को चक्रधरपुर रेल खंड में प्रस्तावित रेल रोको आंदोलन के कारण यात्री और मालगाड़ियों के परिचालन पर व्यापक असर पड़ा। कई स्थानों पर ट्रेनें घंटों तक ठप रहीं, जिससे आम यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मनोहरपुर रेलवे स्टेशन पर हावड़ा–अहमदाबाद एक्सप्रेस (डाउन) को भी लंबे समय तक रोकना पड़ा। यह आंदोलन कुर्मी/कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने और कुड़माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में मान्यता दिलाने की मांग को लेकर झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में आयोजित किया जा रहा है। इसी को लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल प्रशासन और स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं। अनुमंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) पोड़ाहाट, चक्रधरपुर श्रुति राजलक्ष्मी (भा.प्र.से.) ने संभावित अव्यवस्था को देखते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा आदेश जारी किया है, जो तत्काल प्रभाव से लागू होकर अधिकतम 60 दिनों तक प्रभावी रहेगा। प्रशासन को सूचना मिली है कि चक्रधरपुर अनुमंडल के 11 रेलवे स्टेशनों—चक्रधरपुर, लोटापहाड़, सोनुआ, दुनिया, गोईलकेरा, महादेवशाल, डेरवां, घाघरा, पोसेता, मनोहरपुर और जराईकेला—पर रेल परिचालन बाधित होने की आशंका है, जिससे यात्री सुरक्षा, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति और सार्वजनिक व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। पिछले वर्ष 20 सितंबर 2023 को घाघरा रेलवे हॉल्ट पर हुए इसी आंदोलन के दौरान आंदोलनकारियों और पुलिस बल के बीच झड़प हुई थी, जिसमें कई सुरक्षा कर्मी और प्रशासनिक अधिकारी घायल हुए थे। इस बार किसी अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए मनोहरपुर बीडीओ शक्तिकुंज, सीओ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ जगदीप लकड़ा, थाना प्रभारी अमित कुमार खाखा सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और सुरक्षा बल तैनात हैं। रेल प्रशासन और स्थानीय प्रशासन दोनों ने संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल की तैनाती कर स्थिति पर करीबी निगरानी बनाए रखी है।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.