मनोहरपुर-सामाजिक संदेशों से सजी सुनील विश्वकर्मा की झांकी को मिल रही सराहना
मनोहरपुर : पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा के गाड़ी खाना निवासी और पेशे से रेलकर्मी सुनील विश्वकर्मा इन दिनों अपनी अनोखी झांकी को लेकर चर्चा में हैं। बंडामुंडा डीजल लोको शेड में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत सुनील बीते 25 वर्षों से पूजा-पंडालों और सामाजिक आयोजनों में झांकियों के माध्यम से लोगों को देशहित और समाजहित से जुड़े संदेश देने का कार्य कर रहे हैं।सुनील की झांकियों का विषय हमेशा सामयिक और जनजागरूकता से जुड़ा होता है। आग एवं बाढ़ से बचाव, रक्तदान, पर्यावरण संरक्षण जैसे गंभीर मुद्दों को वह जीवंत रूप में प्रस्तुत करते हैं। इस वर्ष दुर्गा पूजा के अवसर पर उन्होंने "रक्तदान महादान", "जय जवान, जय किसान" और "जय विज्ञान" जैसे विषयों पर आकर्षक झांकी का निर्माण किया। उनकी रचनात्मकता को देखने के लिए लोग उमड़ रहे हैं और इसे सोशल मीडिया पर भी खूब साझा किया जा रहा है।सुनील विश्वकर्मा की कलात्मक और सामाजिक पहल को पहले भी कई बार सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक, चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम और चाईबासा के पुलिस अधीक्षक तक पुरस्कृत कर चुके हैं। उनके साथी रेलकर्मी भी उनकी इस अनूठी प्रतिभा पर गर्व महसूस करते हैं। सुनील का कहना है कि “झांकी सिर्फ कला का माध्यम नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने का सशक्त जरिया है।” उन्होंने आगे भी इस तरह के प्रयास को देश व समाज हित में आगे भी जारी रखने का दृढ़संकल्पित है। सोमवार को दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन करने के पश्चात सिंहभूम के सांसद जोबा मांझी व स्थानीय विधायक जगत मांझी, जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने रेलवे दुर्गा पूजा पंडाल परिसर में पहुंचकर इस झांकी का अवलोकन किया और इस कार्य के लिए सुनील विश्वकर्मा व उनके परिजनों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया है।