मनोहरपुर-आनंदपुर में धूमधाम से मनाया गया दुर्गा महाअष्टमी का पर्व


मनोहरपुर : मनोहरपुर व आनंदपुर अंचल में मंगलवार को दुर्गा महाअष्टमी का पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। देवी दुर्गा के भक्तों ने मां भगवती के आठवें स्वरूप महागौरी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की। इस अवसर पर विभिन्न पूजा पंडालों सहित मंदिरों में दिनभर धार्मिक अनुष्ठान व भजन-कीर्तन गूंजते रहे और श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। परंपरा के अनुसार घर-घर में कन्याओं का पूजन किया गया।


कन्याओं को भोजन, उपहार और वस्त्र भेंट किए गए। महामाया देवी दुर्गा के भक्तों ने अष्टमी व्रत का समापन कन्या पूजन कर किया। भक्तों का कहना है कि कन्याओं का पूजन कर मां दुर्गा की कृपा प्राप्त होती है।मंगलवार को जहां महागौरी माता की पूजा संपन्न हुई, वहीं बुधवार को मां सिद्धिदात्री की आराधना के साथ नवरात्र व्रत का समापन होगा। इसके साथ ही बुधवार को पूरे अंचल में विजयादशमी (दशहरा) का पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा।वहीं बाजारों और घरों में दशहरा पर्व को लेकर चहल-पहल का माहौल देखने को मिल रहा है।
आयोजकों के द्वारा डांडिया गरवा नृत्य और रावण दहन कार्यक्रम की तैयारियों में व्यस्त हैं। श्रद्धालुओं और नागरिकों में विजयादशमी के पर्व को लेकर खासा उत्साह है।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील