मनोहरपुर में दुर्गोत्सव की धूम, पूजा पंडाल सजधज कर तैयार – कल होगा उद्घाटन


मनोहरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंडों में दुर्गोत्सव की धूम मची हुई है। क्षेत्र के सभी पूजा पंडाल आकर्षक सजावट से पूरी तरह तैयार हो चुके हैं।सोमवार, 29 सितंबर 2025 को दुर्गोत्सव समारोह का शुभारंभ होगा। इस अवसर पर सिंहभूम सांसद जोबा मांझी मुख्य अतिथि के रूप में तथा स्थानीय विधायक जगत मांझी अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। दोनों जनप्रतिनिधि मनोहरपुर व आनंदपुर में क्रमशः पूजा पंडालों का विधिवत उद्घाटन करेंगे।पूजा समितियों एवं प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजन समितियों का कहना है कि इस वर्ष दुर्गोत्सव और भी भव्य व आकर्षक रूप में मनाया जाएगा।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील