मनोहरपुर आरपीएफ़ को बड़ी सफलता, बागेन ब्रेकर शातिर गिरोह का भंडाफोड़ — चार गिरफ्तार, तीन वाहन और 101 बोरी चावल जब्त
मनोहरपुर, 17 अक्टूबर — मनोहरपुर आरपीएफ़ को एक सुनियोजित तरीक़े से रेल संपति की चोरी में संलिप्त बागेन ब्रेकर शातिर गिरोह का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में आरपीएफ़ पुलिस ने चक्रधरपुर रेल मंडल के महादेवशाल और गोईलकेरा के बीच पोल संख्या 348/8 के पास डाउन टीटलागड़-बोकारो जा रही चावल से भरी बीसीएन मालगाड़ी रेक को रोककर कर भारी मात्रा में चोरी का चावल बरामद किया।यह घटना मध्यरात्रि लगभग 12 से 1 बजे के बीच की गई इस छापेमारी में आरपीएफ़ टीम ने मौके से 101 बोरी चावल, तीन टाटा मैजिक वाहन (संख्या JH-05AN-8221, JH-155Y-3474 और JH-01AB-0941) के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरपीएफ़ सूत्रों के अनुसार,महादेवशाल स्टेशन से आधा किलोमीटर की दूरी पर मालगाड़ी खड़ी थी।
गिरोह के सदस्यों ने मालगाड़ी के एंगलक्रेक से छेड़छाड़ कर चावल से लदे उक्त रेक को विलंब कर दिया और इस घटना को अंजाम दिया। जबकी गिरोह के अन्य सदस्य पुलिस की दबिश के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। घटना स्थल से जब्त चावल और वाहनों को आरपीएफ़ थाने लाया गया है।मनोहरपुर आरपीएफ़ थाना के अधिकारी प्रभारी आर.के.पांडे ने बताया कि पकड़े गए चारों युवक चक्रधरपुर के रहने वाले हैं।वहीं आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है तथा गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और रेलवे संपत्ति की सुरक्षा को लेकर चौकसी बढ़ा दी गई है।