सारंडा जंगल में आईईडी विस्फोट से 10 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत


मनोहरपुर , पश्चिमी सिंहभूम। नक्सल प्रभावित सारंडा जंगल एक बार फिर धमाके से दहल उठा। मंगलवार सुबह क़रीब 8 बजे दीघा गांव निवासी जय मसीह हेरेंज की 10 वर्षीय बच्ची सिरिया हेरेंज की आईईडी विस्फोट में मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वह दीघा गांव के समीप हिन्दकुड़ी जंगल में साल पत्ता चुनने गई थी। मिली जानकारी के अनुसार, जराईकेला थाना क्षेत्र के दीघा इलाक़े में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से लगाए गए आईईडी की चपेट में आकर बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे सिरिया अपने साथियों के साथ जंगल में पत्ता चुनने गई थी, तभी यह हादसा हुआ।विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि बच्ची के दोनों पैर के चिथड़े उड़ गए और उसकी मौत तत्काल हो गई। सूचना मिलते ही जराईकेला थाना पुलिस दल के साथ सीआरपीएफ के जवान घटनास्थल पर पहुंची और शव को जंगल से बरामद करने की कार्रवाई शुरू की।साथ ही मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से तत्काल एंबुलेंस को दीघा कैंप भेजा गया है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नक्सलियों ने इस क्षेत्र में सुरक्षाबलों की आवाजाही को रोकने के लिए कई स्थानों पर आईईडी बिछा रखे हैं, जिससे आम ग्रामीण भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। विदित हो की आए दिनों में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी के चपेट में आने से सारंडा के तीन हाथियों की जान जा चुकी है। वहीं इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।स्थानीय प्रशासन ने लोगों से जंगल क्षेत्र में सतर्क रहने की अपील की है। वहीं, सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.