कोल्हान बंद को मिला भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा का समर्थन

प्रदेश मंत्री इंद्रजीत समद बोले — “जनता अब अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगी”
मनोहरपुर : पश्चिम सिंहभूम में प्रस्तावित कोल्हान बंद को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस बंद को अब भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा का भी समर्थन मिल गया है। मोर्चा के प्रदेश मंत्री इंद्रजीत समद ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आंदोलन का पूर्ण समर्थन करते हुए कहा कि झामुमो सरकार ने कोल्हान की जनता की आवाज़ को लंबे समय से दबाने का काम किया है।प्रदेश मंत्री समद ने कहा, “कोल्हान की जनता वर्षों से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रही है, लेकिन वर्तमान झामुमो सरकार उनकी आवाज़ को दबाने का काम कर रही है। जनता अब अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगी, भाजपा उनके साथ मजबूती से खड़ी है।”उन्होंने आरोप लगाया कि आबुवा सरकार के जनविरोधी फैसलों ने आम नागरिकों, व्यापारियों और वाहन चालकों का जीना मुश्किल कर दिया है। समद ने कहा कि जनता की आवाज़ अब सड़कों पर उतर चुकी है, और भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा इस जनांदोलन को नैतिक और राजनीतिक समर्थन देता है।भाजपा नेता ने यह भी कहा कि पार्टी सदैव आदिवासी, दलित और वंचित समाज के अधिकारों के लिए संघर्ष करती रही है और आगे भी उनके हक़ की लड़ाई जारी रखेगी।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.