मनोहरपुर आरपीएफ़ ने रेल रैक से चावल चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, पाँच आरोपी गिरफ्तार, छह फरार आरोपीयों को पुलिस कर रही तलाश

मनोहरपुर, 17 अक्टूबर 2025 — चक्रधरपुर रेल मंडल के महादेशाल और गोईलकेरा स्टेशन के बीच पोल संख्या 348/8 के समीप चावल से लदे एक गुड्स ट्रेन के वागन का लॉक तोड़कर 101 बोरी चावल चोरी करने के मामले में मनोहरपुर आरपीएफ़ को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चार आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने के बाद उनकी निशानदेही पर एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।मामले में मनोहरपुर आरपीएफ थाना में रेलवे सुरक्षा कांड संख्या 2/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में एमडी नदीम (28), मिर्जाउल हक (35), बेदांत दुबे (28), चंद्रशेखर प्रधान (37) और वासिफ अली (25) शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं।आरपीएफ़ सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर वीती मध्य रात्रि क़रीब 12 -1 बजे के आसपास देर रात गश्ती के दौरान संदिग्ध गतिविधि का पता चलने पर टीम ने मौके पर छापेमारी की, जहां चार लोग चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए। पूछताछ के बाद चारों की निशानदेही पर पुलिस ने शुक्रवार दोपहर पाँचवें आरोपी वासिफ अली को भी गिरफ्तार कर लिया।फिलहाल आरपीएफ़ पुलिस अन्य छह फरार आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर सघन छापेमारी अभियान चला रही है।अधिकारियों ने बताया कि 18 अक्टूबर 2025 (शनिवार) को सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।पुलिस का कहना है कि यह एक संगठित गिरोह है, जो मालगाड़ियों से चोरी की घटनाओं में लिप्त रहा है। मामले की गहन जांच जारी है।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील