धनतेरस को लेकर सज गया मनोहरपुर का आभूषण ,बिजली उपकरण, पटाखे सहित बर्तन बाजार
मनोहरपुर : इस बार पंचांग अनुसार धनतेरस का पर्व 18 अक्टूबर को मनाया जाएगा। त्योहार को लेकर मनोहरपुर का बाजार पूरी तरह से विभिन्न सामानों से सज चुका है। बाजारों में चारों ओर रौनक का माहौल देखने को मिल रहा है। दुकानों में बर्तनों, आभूषणों, सजावटी व बिजली उपकरणों के सामानों और गणेश लक्ष्मी की मूर्तियों व मिट्टी दीयों की चमक से पूरा शहर जगमगा उठा है। व्यापार के लिए शुभ माना जाता है धनतेरस धनतेरस के दिन सोना-चांदी, तांबा, पीतल, कांसे और मिट्टी के बर्तन खरीदने की परंपरा है।
मान्यता है कि इस दिन की गई खरीदारी पूरे वर्ष समृद्धि लाती है। इसी को देखते हुए बाजारों में खरीदारी का दौर शुरू हो गया है। दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है।अलंकार ज्वेलर्स के ऑनर उमेश सोनी ने बताया कि सोने के भाव आसमान छू रहे हैं।ऐसे में अधिकतर ग्राहक स्वर्णाभूषण के बदले चाँदी के आभूषण ख़रीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ़ ग्राहकों में बिजली के विभिन्न उपकरणों फ्रिज, एसी,कूलर, वासिंग मशीन,पंखे,टीवी,मोबाइल फ़ोन आदि की खरीदारी में रुझान देखने को मिला।इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के मुख्य विक्रेता राधा इंटरप्राइज़ेज़ के ओनर गुरविंदर सिंह भाटिया ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की क़ीमत पर आकर्षक डिस्काउंट के साथ साथ ग्राहकों को धनतेरस, दीपावली पर खरीदारी में विशेष उपहार दिए जाने को लेकर ग्राहकों को निःशुल्क लॉटरी कूपन प्रदान किए जा रहे हैं।तथा लॉटरी का ड्रॉ 27 अक्टूबर को निकाला जाएगा।अन्य दुकानदारों का कहना है कि इस वर्ष बिक्री में वृद्धि की उम्मीद है। पिछले वर्षों की तुलना में इस बार ग्राहकों की संख्या अधिक है। बाजारों में बर्तन, दीए, पूजा सामग्री, झिलमिलाती लाइटें, रंगोली, सजावटी सामान और मिठाइयों की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ है। दीपोत्सव की तैयारी में जुटे लोग दीपावली की तैयारियों में लोग पूरी तरह जुट गए हैं। घरों की सफाई और सजावट के साथ-साथ लोग बाजारों में खरीदारी में व्यस्त हैं। दीपावली से पहले धनतेरस को शुभ अवसर मानते हुए लोग नए बर्तन, आभूषण, बिजली उपकरण और वाहन खरीदते हैं।
मनोहरपुर के मुख्य बाजार, बैक रोड, थाना चौक, स्टेशन रोड, लाईनपार मेन रोड पर और कपड़ापट्टी मार्केट इलाकों में रौनक देखने को मिल रही है। बाजारों में भीड़भाड़ के बावजूद प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। दीपोत्सव का उल्लास चारों ओर*धनतेरस के साथ दीपोत्सव की शुरुआत हो जाती है। लोग अपने घरों को दीयों से सजाने के लिए रंग-बिरंगे दीये और मोमबत्तियाँ खरीद रहे हैं। साथ ही मिट्टी के दीयों की बिक्री भी जोरों पर है। दूसरी ओर, ग्रामीण क्षेत्रों में गोवर्धन पूजा और पशु पूजन की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं।मनोहरपुर में दीपावली पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। व्यापारी वर्ग के चेहरों पर भी मुस्कान झलक रही है। उम्मीद है कि इस बार धनतेरस और दीपावली का पर्व स्थानीय व्यापारियों के लिए भी शुभ और लाभदायक साबित होगा।