मनोहरपुर में कुड़मी समाज द्वारा गोवर्धन पूजा पूर्व संध्या पर रात जागरण सह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन


मनोहरपुर, 20 अक्टूबर 2025 — दीपावली के शुभ अवसर पर सोमवार को मनोहरपुर में कुड़मी समाज के तत्वावधान में गोवर्धन पूजा की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया।रात्रि जागरण के दौरान स्थानीय कलाकारों और समाज के लोगों ने ढोल- मादल की थाप पर पारंपरिक कुड़माली गीतों व नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुति दी। माहौल पारंपरिक संगीत और नृत्य से सराबोर रहा, जहां उपस्थित लोगों ने लोक संस्कृति का भरपूर आनंद उठाया।गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में सोमवार से आरंभ हुए तीन दिवसीय महोत्सव की शुरुआत प्रथम दिवस के जागरण कार्यक्रम से हुई। द्वितीय दिवस पर गाय एवं बैलों की साज-सज्जा के साथ गोहाल पूजन किया जाएगा, जबकि तृतीय दिवस पर बेल खूंटा कार्यक्रम का भव्य आयोजन संपन्न होगा।इस अवसर पर कुड़मी समाज के मुंडा लक्मीनारायण महतो, अनादि महतो, रमेश चंद्र महतो, रंजीत महतो, सचिन महतो, नकुल महतो, कुलप्रीत सिंह भाटिया, सन्नी गुप्ता सहित समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।गोवर्धनन पूजा चिर-परिचित लोक संस्कृति और सामुदायिक एकता का प्रतीक यह आयोजन मनोहरपुर में धार्मिक उत्साह और सामाजिक सौहार्द का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत करता है।



Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.