चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ नहाय-खाय के साथ शुरू
मनोहरपुर: लोक आस्था और सूर्य उपासना का महापर्व छठ शनिवार से नहाय-खाय के साथ विधिवत आरंभ हो गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल रहा। व्रतियों ने स्नान कर शुद्धता के साथ पूजा-अर्चना की और पारंपरिक प्रसाद के रूप में लौकी की सब्जी, भात और चने की दाल का सेवन किया। इसके बाद परिवारजनों व आस-पड़ोस के लोगों को भी प्रसाद वितरित किया गया।रविवार को छठ पर्व के दूसरे दिन खरना का आयोजन होगा। इस दिन व्रती पूरे दिन निर्जला उपवास रखकर शाम में गुड़ और चावल की खीर, रोटी एवं केले का प्रसाद ग्रहण करेंगे। इसके साथ ही 36 घंटे के कठिन निर्जला व्रत की शुरुआत होगी।छठ पूजा को लेकर मनोहरपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में जोर-शोर से तैयारी चल रही है। बाजारों और चौक-चौराहों पर पूजन सामग्री की दुकानों में भीड़ देखी जा रही है। सूप, डाला, फल और अन्य पूजन सामग्री की खरीदारी में लोग व्यस्त नजर आए।
वहीं, छठ घाटों की सफाई और सजावट का कार्य भी जोरों पर है। नगर के विभिन्न घाटों और तालाबों की साफ-सफाई की जा रही है। कई स्थानों पर युवाओं और सामाजिक संगठनों की ओर से स्वयंसेवक सफाई अभियान चला रहे हैं।शहर के गली-मोहल्लों में रंग-बिरंगी लाइटों और सजावट के साथ त्योहार का माहौल दिखाई दे रहा है। श्रद्धा और भक्ति के इस पर्व में मनोहरपुर, आनंदपुर और चिरिया क्षेत्र के व्रतियों ने नहाय-खाय कर महापर्व की शुरुआत की और श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना के बाद कद्दू-भात प्रसाद का सेवन किया।छठ घाटों पर अब सूर्योपासना की तैयारियां अंतिम चरण में हैं, जहां सोमवार की शाम को अर्घ्य और मंगलवार की सुबह उदयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा।