मनोहरपुर-बड़े भाई की हत्या के आरोपी अनीष कंडुलना को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
मनोहरपुर, 24 अक्टूबर 2025 : मनोहरपुर थाना क्षेत्र के रेंगालबेड़ा गाँव में हुए सनसनीखेज हत्या कांड के आरोपी अनीष कंडुलना को पुलिस ने गुरुवार को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में चाईबासा जेल भेज दिया।ज्ञात हो कि बुधवार की देर रात रेंगालबेड़ा निवासी अनीष कंडुलना ने अपने बड़े भाई आशीष कंडुलना की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। घटना उस समय हुई जब गाँव में सोहराय पर्व का उत्सव चल रहा था। इसी दौरान आपसी रंजिश के कारण दोनों भाइयों के बीच विवाद बढ़ गया, जिसके बाद अनीष ने गुस्से में आकर अपने बड़े भाई पर चाकू से वार कर दिया।गंभीर रूप से घायल आशीष की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मनोहरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।पुलिस ने आरोपी अनीष कंडुलना को उसी रात गिरफ्तार कर लिया था। गुरुवार को उसे मनोहरपुर थाना से न्यायिक हिरासत में भेजते हुए चाईबासा जेल भेज दिया गया।पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।