सारंडा में पुलिया विस्फोट मामले में दो माओवादी गिरफ्तार, पुलिस को बड़ी सफलता
चाईबासा (झारखंड), 18 अक्टूबर 2025: पश्चिमी सिंहभूम जिले के घने सारंडा जंगल क्षेत्र में पुलिया उड़ाने की घटना में शामिल दो सक्रिय माओवादियों को चाईबासा पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह गिरफ्तारी पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई के दौरान की गई।एसपी अमित रेणु ने शनिवार को आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अलब्रेट लोमगा उर्फ रेंगो लोमगा (19 वर्ष) और विकास लोमगा उर्फ रापा लोमगा उर्फ गबरी लोमगा उर्फ बालका लोमगा (20 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव थाना क्षेत्र के सिंकल गांव के रहनेवाले हैं।
एसपी ने बताया कि पुलिस को गिरफ्तार माओवादियों के पास से विस्फोटक सामग्री, 22 पीस 9 बोल्ट की बैट्री और लगभग 200 मीटर बिजली का तार बरामद हुआ है। प्राथमिक पूछताछ में दोनों ने 9 अक्टूबर को छोटानागरा थाना क्षेत्र के रातामाटी गांव के पास पुलिया उड़ाने में शामिल होने की बात स्वीकार की है।*संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलतएसपी रेणु ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस और सीआरपीएफ की 26वीं बटालियन की संयुक्त टीम द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों का यह अभियान लगातार जारी रहेगा और माओवादी संगठन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।*सुरक्षा बलों की सतर्कता और समन्वय के कारण यह बड़ी सफलता मिली है।
माओवादियों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए अभियान और तेज किया जाएगा-अमित रेणु, पुलिस अधीक्षक, चाईबासा उन्होंने बताया कि गिरफ्तार माओवादियों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों और संगठन की गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।एसपी ने इस सफलता के लिए अभियान दल की टीम को बधाई दी और कहा कि सारंडा क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान और सघन किया जाएगा, ताकि क्षेत्र में स्थायी शांति बहाल की जा सके।