मनोहरपुर : संगमेश्वर महादेव मंदिर में अष्टम प्रहर रामचरित मानस पाठ का शुभारंभ


मनोहरपुर। संगमेश्वर महादेव मंदिर सह मुक्ति धाम के तत्वावधान में बुधवार को अष्टम प्रहर रामचरित मानस पाठ का शुभारंभ श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में किया गया। यह आयोजन दो दिवसीय रहेगा, जो 29 से 30 अक्टूबर तक संपन्न होगा।कार्यक्रम की शुरुआत 108 महिलाओं द्वारा पवित्र कोयल नदी संगम तट से जल कलश शोभायात्रा निकालकर की गई। भक्ति गीतों और जयघोषों के बीच कलश यात्रा मंदिर परिसर पहुंची, जहां विधिवत कलश घट की स्थापना के साथ रामचरित मानस पाठ का प्रारंभ हुआ।आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि नगर की सुख, शांति और समृद्धि की कामना को लेकर यह अष्टम प्रहर पाठ आयोजित किया जा रहा है। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की उपस्थिति से धार्मिक माहौल और भी आध्यात्मिक हो उठा।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.