मनोहरपुर-बरंगा गोपीपुर में भगवान बीर शहीद बिरसा मुंडा जयंती सह झारखंड स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम की तैयारी शुरू


मनोहरपुर : आगामी 15 नवंबर को भगवान बीर शहीद बिरसा मुंडा की जयंती सह झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर बॉक्सम यूथ क्लब के तत्वावधान में बरंगा गोपीपुर में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसी को लेकर रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा और तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक में तय किया गया कि आयोजन के दौरान झारखंड की लोकसंस्कृति को प्रदर्शित करने हेतु संथाली, मुंडारी, हो, कुड़माली और नागपुरी नृत्य सहित विभिन्न पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके अलावा युवाओं और बच्चों के लिए अलग-अलग खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा।कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार की भी घोषणा की गई है। नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दल को ₹5000 नकद, जबकि द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को ₹4000 नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। वहीं, सभी प्रतिभागी नृत्य मंडलियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा।खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा। आयोजन समिति ने कहा कि यह कार्यक्रम झारखंड की समृद्ध लोकसंस्कृति को बढ़ावा देने और युवाओं में खेल भावना विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.