नो एंट्री लागू करो, वरना मंत्री आवास का होगा घेराव — रमेश बलमुचु


चाईबासा, 23 अक्टूबर 2025 — सदर प्रखंड के बादुड़ी पंचायत अंतर्गत बादुड़ी गांव में बुधवार को ग्राम मुण्डा अरदान कुदादा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाजसेवी रमेश बलमुचु ने घोषणा की कि यदि प्रशासन द्वारा शीघ्र ही नो एंट्री व्यवस्था लागू नहीं की गई, तो आगामी 27 अक्टूबर (सोमवार) को झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री एवं सदर विधायक दीपक बिरूवा के आवास के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।बैठक में मौजूद ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से आंदोलन के समर्थन का निर्णय लिया। इस दौरान अधिवक्ता महेंद्र जामुदा ने कहा कि चाईबासा के आसपास के गांवों में लोग लगातार भय के माहौल में जी रहे हैं। “बच्चे स्कूल से लौटेंगे या नहीं, महिलाएं व पुरुष काम से सुरक्षित घर पहुंच पाएंगे या नहीं — यह चिंता हर घर में बनी रहती है। प्रशासन को इस दिशा में तत्काल ठोस कदम उठाना चाहिए।युवा नेता साधु हो ने बताया कि गांव-गांव में लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। “बैठकें हो रही हैं और हर कोई आंदोलन में शामिल होने को तैयार है।बैठक के उपरांत उपस्थित लोगों ने हाल ही में रुगटा प्लांट के समीप सड़क हादसे में मारे गए स्वर्गीय चोकोरो गोडसोरा के परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की। समाजसेवी रेयांस समाड ने आश्वासन दिया कि “अगर सरकारी सुविधाएं नहीं मिलती हैं या किसी तरह की परेशानी होती है, तो समाज के स्तर पर हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।”इस अवसर पर संजय सरियल देवगम, बुरु हो सिंकु, प्रधान तमसोय, हरिश समाड समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील