मनोहरपुर में अमीएल एक्का ने संभाला थाना प्रभारी का प्रभार, पदभार ग्रहण करते ही दिखे एक्शन मोड में
मनोहरपुर, 23 अक्टूबर 2025: मनोहरपुर थाना में गुरुवार को अमीएल एक्का ने नए थाना प्रभारी के रूप में विधिवत रूप से प्रभार ग्रहण किया। पदभार संभालते ही वे एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने थाना परिसर का निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं रिकॉर्ड व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद थाना स्टाफ के साथ बैठक कर लंबित मामलों की समीक्षा की और शीघ्र निपटारा करने का निर्देश दिया।थाना प्रभारी अमीएल एक्का ने कहा कि मनोहरपुर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना, आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाना और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में गश्त व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। अमीएल एक्का ने स्पष्ट कहा कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। थाने में आने वाले प्रत्येक नागरिक की शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा और त्वरित कार्रवाई की जाएगी।स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई है कि अमीएल एक्का के नेतृत्व में मनोहरपुर थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और बेहतर होगी तथा जनता में पुलिस के प्रति भरोसा और बढ़ेगा।