मनोहरपुर में माओवादियों के बंद का व्यापक असर, लंबी दूरी के वाहनों की आवाजाही ठप

सारंडा कुदलीबाद में बीएसएनएल टावर के जेनसेट मशीन को नक्सलियों ने फूंका
मनोहरपुर, 15 अक्टूबर 2025: भाकपा (माओवादी) द्वारा झारखंड बंद के आह्वान का मनोहरपुर और आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को व्यापक असर देखने को मिला। बंद के दौरान बैंक, पेट्रोल पंप, व्यापारिक प्रतिष्ठान तथा लंबी दूरी की यात्री और मालवाहक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रभावित रही। यात्री बसों के परिचालन में बाधा आने से आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।भाकपा माओवादी संगठन ने यह बंद पुलिसिया दमन के विरोध में “प्रतिशोध सप्ताह” के तहत बुलाया था। बंद के मद्देनज़र प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई, वहीं केंद्रीय सुरक्षा बल और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से संभावित ठिकानों में गश्त तेज कर दी है।प्रशासन की सतर्कता के बावजूद दिनभर बाजारों में सन्नाटा छाया रहा और मुख्य मार्गों पर वाहनों की आवाजाही नगण्य रही। इस दौरान नक्सलियों के द्वारा मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती सारंडा के छोटानागरा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुदलीबाद में बीएसएनएल टावर का जेनसेट मशीन में आग लगाये जाने की घटना को छोड़कर,बंद शांतिपूर्ण रहा, हालांकि पुलिस किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को ध्यान में रखते हुए चौकसी बनाए हुए है।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.