आईईडी विस्फोट में घायल सीआरपीएफ इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्रा की दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान शहादत
मनोहरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में 10 अक्टूबर को हुए आईईडी विस्फोट में घायल सीआरपीएफ इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्रा ने गुरुवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। गंभीर रूप से घायल होने के बाद वे पिछले कई दिनों से उपचाररत थे।घटना 10 अक्टूबर को सारंडा क्षेत्र में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हुई थी, जब सीआरपीएफ की टीम आईईडी की चपेट में आ गई थी। विस्फोट में इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जबकि हेड कॉन्स्टेबल महेन्द्र लश्कर मौके पर ही शहीद हो गए थे।प्रारंभिक उपचार के लिए मिश्रा को पहले राउरकेला अस्पताल ले जाया गया था, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली एम्स रेफर किया गया। गुरुवार को इलाज के दौरान उन्होंने वीरगति प्राप्त की।इस विस्फोट में घायल अन्य जवानों में एएसआई रामकृष्ण गागराई जो खरसावां के विधायक दशरथ गागराई के भाई हैं) का इलाज भी दिल्ली एम्स में जारी है।सीआरपीएफ के अधिकारी और जवानों ने इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्रा की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मिश्रा की बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा सदैव प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी।