मनोहरपुर में आस्था का ज्वार, डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर मनाया गया छठ महापर्व


मनोहरपुर,27 अगस्त : लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर मनोहरपुर में सोमवार को छठ व्रतधारियों ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। सुबह से ही पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और उल्लास का माहौल देखा गया। दोपहर बाद से ही श्रद्धालु अपने परिवार के साथ छठ घाटों की ओर निकल पड़े। शाम चार बजे के बाद नरसिंह आश्रम के कोयल नदी छठ घाट तथा लाइनपार कोयना नदी छठ घाट एवं विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। छठ व्रतधारियों ने नदी में स्नान कर विधि-विधान के साथ अस्ताचलगामी सूर्य देव को पहला अर्घ्य अर्पित किया।
मंगलवार की सुबह उदयागामी सूर्य देव को दूसरा अर्घ्य देने के साथ ही यह चार दिवसीय अनुष्ठान संपन्न होगा।आस्था और श्रद्धा के इस महापर्व को लेकर मनोहरपुर, चिरिया और आनंदपुर के विभिन्न नदी घाटों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। सूर्यास्त से पूर्व ही हजारों की संख्या में व्रतधारी महिलाएं और श्रद्धालु घाटों पर पहुंच गए थे।सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा। स्थानीय प्रशासन की देखरेख में घाटों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। वहीं, संत नरसिंह आश्रम,लाइनपार छठ पूजा आयोजन समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए महिलाओं हेतु चेंजिंग रूम की व्यवस्था की गई थी। 

इसके अलावा समिति द्वारा दूध, गन्ना और अन्य पूजन सामग्री का भी निःशुल्क वितरण किया गया।आस्था, अनुशासन और सामूहिकता का प्रतीक यह पर्व एक बार फिर मनोहरपुर सहित आसपास के क्षेत्रों को भक्ति के रंग में रंग गया।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील