सारंडा में माओवादीनें सुकरी माइंस मुख्य मार्ग अवरुद्ध किया; खदान व ग्रामीण आवाजाही प्रभावित


मनोहरपुर : सारंडा (पश्चिम सिंहभूम), 16 अक्टूबर 2025 — पूर्वी रीजनल ब्यूरो, भाकपा (माओवादी) के ऑपरेशन “कगार” के तहत जारी 8 -14 अक्टूबर तक प्रतिशोध सप्ताह व 15 अक्टूबर को बुलाए गए बंद के समर्थन में बुधवार देर रात सारंडा के जराइकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर-सुकरी माइंस मार्ग पर माओवादीयों ने कोलभंगा शिव मंदिर के समीप मार्ग अवरुद्ध कर दिया। रास्ते पर दो बड़े शाल के पेड़ काटकर और बैनर-पोस्टर लगाकर विरोध जताने से न केवल स्थानीय ग्रामीणों की आवाजाही बाधित हुई बल्कि खदानों में कामगारों को लेकर जाने वाले वाहनों का परिचालन भी ठप रहा। बैनरों और पोस्टरों पर लिखे गए संदेश में संगठन ने आरोप लगाया है कि पुलिस प्रशासन के दमनात्मक रवैये को लेकर कड़ी चेतावनी देते हुए अपने संगठन के समर्थन में कई संदेश जारी किए हैं। प्रभावित मार्ग के बंद होने से स्थानीय बाजारों, छात्रों और स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता पर भी असर पड़ा है। खदानों की ओर जाने वाले कई वाहन लौट गए या वैकल्पिक, कठिन मार्गों का इस्तेमाल करने पर मजबूर हुए। स्थानीय ग्रामीणों व मजदूरों में असमंजस व भय का माहौल देखा गया।सारंडा में गत कुछ समय से ऐसे घटनाक्रमों के चलते समुदायों में डर और अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। क्षेत्रीय सुरक्षा स्रोतों के अनुसार — (स्थानीय अधिकारियों का बयान उपलब्ध नहीं होने के कारण) — परिस्थिति के अनुसार सुरक्षा बल स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं और आवश्यकतानुसार मार्ग खुलवाने की कार्रवाई की जा सकती है। पृष्ठभूमि — भाकपा (माओवादी) की तरफ से यह कदम उस विरोध और प्रतिशोध सप्ताह का हिस्सा बताया गया है जो 8 से 14 अक्टूबर तक चल रहा था तथा 15 अक्टूबर को बिहार-झारखण्ड, उत्तरी छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल व असम में एक दिवसीय बंद के रूप में घोषित किया गया था। स्थानीय प्रशासन और पुलिस से इस घटना पर आधिकारिक प्रतिक्रिया मिलने पर आगे विवरण दिया जाएगा।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.