मनोहरपुर में दुरंतो एक्सप्रेस पर पथराव : एक यात्री घायल, जांच जारी

मनोहरपुर, पश्चिमी सिंहभूम (झारखंड) दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत बुधवार को एक बड़ी लापरवाहीपूर्ण घटना सामने आई, जब मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से हावड़ा जा रही दुरंतो एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12261) पर मनोहरपुर के समीप अज्ञात असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। घटना के दौरान ट्रेन तेज रफ्तार से गुजर रही थी, तभी किसी ने अचानक एक बोगी पर जोरदार पत्थर फेंका।इस पथराव में ए-4 कोच की सीट संख्या 33 की खिड़की पूरी तरह से चकनाचूर हो गई और वहां बैठे एक यात्री को चोट लग गई। घायल यात्री को ट्रेन में ही प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया, जिसके बाद ट्रेन को आगे के गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीम सक्रिय हुई और ट्रेन को मनोहरपुर स्टेशन के समीप रोककर जांच की गई। अधिकारियों ने रेलवे ट्रैक के दोनों ओर तलाशी अभियान चलाया, लेकिन पथराव करने वाले व्यक्ति या समूह का सुराग नहीं मिल सका।ट्रेन के टीटी ने मामले की पूरी जानकारी चक्रधरपुर रेल मंडल के कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद मंडल स्तर पर जांच प्रक्रिया शुरू की गई है। आरपीएफ ने कहा है कि दोषियों की पहचान कर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।इस घटना से यात्रियों में भय और असुरक्षा की भावना व्याप्त हो गई है। कई यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से ट्रेन मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी बढ़ाने की मांग की है।रेलवे सूत्रों के अनुसार, इस प्रकार की घटनाएं न केवल यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरा हैं, बल्कि रेलवे संपत्ति को भी गंभीर नुकसान पहुंचाती हैं। जांच पूरी होने तक सुरक्षा बलों को मनोहरपुर क्षेत्र में अलर्ट मोड पर रखा गया है।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील