लोक आस्था का महापर्व छठ नहाय-खाय के साथ प्रारंभ, आज होगा खरना अनुष्ठान


मनोहरपुर, 26 अक्टूबर: लोक आस्था और सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ शनिवार को नहाय-खाय के साथ पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव से प्रारंभ हो गया। व्रतियों ने इस दिन पवित्रता का संकल्प लेते हुए छठी मैया की आराधना शुरू की।रविवार को व्रती खरना अनुष्ठान संपन्न किए,जो छठ पर्व का अत्यंत महत्वपूर्ण चरण माना जाता है। मनोहरपुर में सभी छठ व्रतियों ने मिट्टी के चूल्हे और आम की लकड़ी के जलावन से प्रसाद बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस दिन अरवा चावल और गुड़ से बनी खीर, रोटी या पूरी के साथ केला प्रसाद के रूप में तैयार किया गया ।ज्योतिषाचार्य पी.के. युग के अनुसार, झारखंड में सूर्यास्त शाम 5:11 बजे के बाद होगा, जिसके पश्चात व्रती खरना प्रसाद ग्रहण करेंगे। प्रसाद ग्रहण करने के बाद सभी व्रती 36 घंटे के कठोर निर्जला उपवास की शुरुआत करेंगे, जो अगले दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने तक चलेगा।*खरना का महत्व*छठ पर्व में खरना का दिन अत्यंत पवित्र माना जाता है। इस दिन व्रती पूरे दिन शरीर, मन और विचारों को शुद्ध रखने का संकल्प लेते हैं। शाम के समय पूजा के उपरांत व्रती स्वयं प्रसाद ग्रहण करते हैं और परिवार तथा पड़ोस के लोगों के साथ इसे साझा करते हैं, जिसे शुभ और मंगलकारी माना जाता है।*छठ पर्व का यह क्रमिक अनुशासनआत्मसंयम, शुद्धता और प्रकृति के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है, जो लोक परंपरा और आस्था को एक सूत्र में बांधता है।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील