मनोहरपुर में धूमधाम से मना भाई दूज, बहनों ने भाई की लंबी उम्र के लिए की पूजा


मनोहरपुर, 23 अक्टूबर 2025: दीपावली पर्व के समापन के साथ ही गुरुवार को भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक पर्व भाई दूज मनोहरपुर प्रखंड क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाया और उनकी लंबी उम्र व सुख-समृद्धि की कामना की।सुबह से ही घर-घर में पारंपरिक रीति से पूजा की तैयारी की गई। बहनों ने थाली में चावल, दूब घास, दीपक और मिठाई रखकर भाई को तिलक किया तथा आरती उतारी। वहीं भाइयों ने भी अपनी बहनों को उपहार देकर स्नेह और आशीर्वाद का आदान-प्रदान किया।ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी इलाकों तक पूरे दिन भाई-बहन के मिलन का यह पावन पर्व उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया। परिवारों में खुशी और भाईचारे का वातावरण देखने को मिला।स्थानीय लोगों ने बताया कि भाई दूज पर्व से पारिवारिक रिश्तों में प्रेम, विश्वास और एकता की भावना को नई ऊर्जा मिलती है।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.