मनोहरपुर में हर्षोल्लास के साथ दीपावली एवं काली पूजा संपन्न


मनोहरपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को दीपावली और काली पूजा का पर्व पूरे हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। शाम होते ही घर-आंगन, गलियां और बाजार दीपों की रोशनी से जगमगा उठे। मनोहरपुर रेलवे काली पूजा पंडाल में एवं संत नरसिंह आश्रम नवदुर्गा,काली मंदिर,पुराना मनोहरपुर काली मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने मां काली की आराधना कर सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की।सुबह से ही व्रती महिलाएं पारंपरिक विधि-विधान के साथ पूजा की तैयारी में जुटीं। मंदिर परिसर से कलश घट शोभा यात्रा व जलाशयों में स्नान कर साष्टांग दंडवत करते हुए वे मंदिर पहुंचीं और भक्तिभाव से पूजा-अर्चना की। दिनभर उपवास रखने के बाद पूजा संपन्न होने पर श्रद्धालुओं ने भोग-प्रसाद ग्रहण कर व्रत तोड़ा।काली मंदिरों में देर रात तक पूजा-अर्चना और भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन जारी रहा। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी भोग का वितरण भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।मनोहरपुर मुख्य बाजार,इंदिरा नगर और लाइनपार समेत आसपास के सभी गांवों में गणेश,लक्ष्मी व काली पूजा पूरे धार्मिक उत्साह के साथ मनाई गई।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील