सायदा में ग्राम सभा आयोजित, सड़क व बुनियादी सुविधाओं की कमी पर ग्रामीणों का फूटा आक्रोश
मनोहरपुर : 25 अक्टूबर 2025,आनंदपुर प्रखंड के अंतर्गत सायदा गांव में शनिवार को ग्राम मुंडा विष्णु सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण ग्राम सभा आयोजित की गई। बैठक में ग्रामीणों ने गांव की जर्जर बुनियादी सुविधाओं को लेकर अपनी गहरी नाराजगी जताई।ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के बाद से अब तक सायदा गांव को मुख्य सड़क की सुविधा नहीं मिल पाई है। इसके अभाव में गांव के लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति की तबीयत अचानक खराब हो जाए, तो एम्बुलेंस तक गांव में नहीं पहुंच पाती, जिससे कई बार गंभीर स्थिति में जान तक गंवानी पड़ी है।बैठक में यह भी बताया गया कि गांव में विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र तो हैं, परंतु पेयजल और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। इसके कारण स्कूली छात्र-छात्राओं को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।ग्राम सभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 30 अक्टूबर को पुनः ग्राम सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें पंचायती राज पदाधिकारियों एवं प्रखंड के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही, बैठक के बाद विधायक, सांसद एवं उपायुक्त (DC) को लिखित आवेदन सौंपा जाएगा ताकि सायदा की मुख्य सड़क का निर्माण शीघ्र हो सके।ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बन जाने से न केवल सायदा बल्कि बॉन्डी, कोनजली, लोवासोकण एवं रोबकेरा गांवों के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।ग्राम सभा में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान सिवलन तोपनो, ग्राम हाकुवा बुद्धराम डांग, अजनी कुमारी, पंचायत समिति सदस्य अलमनी डांग, विलशन कंडुलना, प्रेमावती देवी, समाजसेवी सुशील डांग, अब्राहम कंडुलना समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।