सारंडा में फिर गूंजा नक्सलियों का धमाका, मोबाइल टावर के जेनसेट मशीन को किया आग के हवाले


मनोहरपुर : 15 अक्टूबर 2025: झारखंड में भाकपा (माओवादी) द्वारा घोषित बंद के दौरान पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा क्षेत्र एक बार फिर नक्सली गतिविधियों से दहल उठा। बुधवार को छोटानागरा थाना क्षेत्र के कुदलीबाद गांव के समीप नक्सलियों ने बीएसएनएल मोबाइल टावर को निशाना बनाते हुए टावर के नीचे लगे जेनसेट और अन्य मशीनों में आग लगा दी।मिली सूचना के अनुसार, दर्जनों की संख्या में हथियारबंद नक्सली दिन के समय गांव पहुंचे और टावर परिसर में पहुंचकर पेट्रोल डालकर आगजनी की। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और यह संदेश देने की कोशिश की कि क्षेत्र में उनका प्रभाव अब भी कायम है। घटना में टावर का पूरा उपकरण जलकर खाक हो गया।सूत्रों के मुताबिक, नक्सली इस प्रकार की घटनाओं के जरिए क्षेत्र के संचार तंत्र को बाधित करना चाहते हैं, ताकि सुरक्षा बलों की गतिविधियों की जानकारी बाहर न जा सके।ज्ञात हो की विगत 8 से 14 अक्टूबर तक चलाए गए ‘प्रतिशोध सप्ताह’ और बंद के दौरान माओवादियों ने छोटानागरा थाना क्षेत्र में दो और जराइकेला थाना क्षेत्र में एक मोबाइल टावर को आग के हवाले किया है।इधर, हाल के दिनों में सारंडा क्षेत्र में नक्सली घटनाओं में तेजी देखी जा रही है। कुछ दिन पहले ही नक्सलियों ने तीन स्थानों पर आईईडी विस्फोट कर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया था, जिसमें एक जवान शहीद हुआ था और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे। फिलहाल घायलों का इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा है।लगातार बढ़ रही घटनाओं से सारंडा और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। वहीं, सुरक्षा बलों ने भी नक्सल विरोधी अभियान को तेज कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, सारंडा में ‘सर्व ऑपरेशन’ जारी है और नक्सलियों की गतिविधियों पर पैनी नज़र रखी जा रही है।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.