मनोहरपुर-तरतरा में एक दिवसीय फुटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन
मनोहरपुर : गुरुवार को मनोहरपुर प्रखंड के ग्राम तरतरा खजूरवोन में उरांव समाज की ओर से एक दिवसीय फुटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि ढीपा पंचायत के मुखिया अशोक बंदा ने खेलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल में किक लगाकर किया।इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया, जिसमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में तरतरा टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सरना गुड़गांव की टीम द्वितीय स्थान पर रही। पूरे आयोजन के दौरान खिलाड़ियों ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया।खेल के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मैन ऑफ द सीरीज परदेसी मिंज, बेस्ट गोलकीपर राजू तिग्गा, तथा बेस्ट डिफेंडर बेंजामिन टोप्पो को सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि मुखिया अशोक बंदा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलता है और युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ती है।साथ ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर आदिवासी सरना समिति को बधाई व शुभकामनाएँ दी।इस मौके पर आदिवासी सरना समिति के सदस्य तिरला पहाड़ा, राजा करमा केरकेट्टा, सोमरा मिंज, प्रमोद केरकेट्टा, सुकरा केरकेट्टा, लखीराम तिग्गा, गुरेश बंदा, अजय केरकेट्टा, रमेश केरकेट्टा, भागीरथी केरकेट्टा, दुर्गा मिंज, ज्ञान केरकेट्टा, फागू केरकेट्टा, सुकरा मिंज, सूरज तिर्की और करमा केरकेट्टा सहित उरांव समाज के कई लोग सक्रिय रूप से शामिल रहे।कार्यक्रम के सफल आयोजन में समाज के युवाओं की अहम भूमिका रही। पूरे दिन खेल मैदान में उत्साह और उमंग का माहौल बना रहा।