आनंदपुर में दिव्य ज्योति उच्च विद्यालय चारबंदिया में फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न
मनोहरपुर/ आनंदपुर। मंगलवार को आनंदपुर प्रखंड के बिंजु पंचायत अंतर्गत दिव्य ज्योति उच्च विद्यालय, चारबंदिया के खेल मैदान में फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग (सीनियर व जूनियर) तथा बालिका वर्ग (सीनियर व जूनियर) की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।रोमांचक मुकाबलों के बीच बालिका सीनियर वर्ग में ओमड़ा टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बालक सीनियर वर्ग में बाराहतु टीम विजेता रही। अन्य वर्गों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों को पुरस्कृत किया गया।विद्यालय के प्राचार्य जेम्स मिंज ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर फादर हलन बोदरा समेत विद्यालय परिवार के सदस्य, खिलाड़ी और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों में खेल भावना और अनुशासन का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला।