डीएवी चिड़िया के तीन छात्राओं ने नेशनल गेम्स में रचा इतिहास, गोल्ड मेडल जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का मान

विजेताओं को 5100 रुपए की चेक से किया गया सम्मानित


मनोहरपुर/ चिड़िया : मनोहरपुर आयरन ओर माइंस चिड़िया(सेल) अधीनस्थ डीएवी पब्लिक स्कूल, चिड़िया की तीन प्रतिभाशाली छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर की नेशनल गेम्स प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। विद्यालय की छात्रा राखीश्री नाग (कक्षा 9), प्रार्ची नाग (कक्षा 10) और दिव्यांशी समद (कक्षा 10) को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 5100 रुपए की प्रोत्साहन राशि की चेक देकर सम्मानित किया गया।सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय परिसर में प्रार्थना सभा के दौरान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. शिव नारायण सिंह ने तीनों छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा कि –“कराटे और तीरंदाजी जैसी विधाएं न केवल शारीरिक मजबूती देती हैं, बल्कि आत्मविश्वास को भी नई दिशा प्रदान करती हैं। निरंतर अभ्यास और अनुशासन से ही सफलता संभव है।”राखीश्री नाग ने नेशनल कराटे प्रतियोगिता के अंडर-17 वर्ग में स्वर्ण पदक (Gold Medal) हासिल किया। वहीं प्रार्ची नाग और दिव्यांशी समद ने आर्चरी (तीरंदाजी) प्रतियोगिता में झारखंड एल जोन के सभी विद्यालयों में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए एक नया इतिहास रचा।प्रार्ची नाग ने कुल चार पदकों में तीन स्वर्ण और एक रजत पदक जीता, जबकि दिव्यांशी समद ने दो स्वर्ण और दो रजत पदक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया।खेल प्रशिक्षक सुमित सेनापति, हिंदी शिक्षक कर्ण सिंह आर्य, और भौतिकी शिक्षक आर. के. मिश्रा के मार्गदर्शन में छात्राओं ने यह उपलब्धि हासिल की। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. सिंह ने बच्चों की सफलता का श्रेय रीजनल ऑफिसर रेखा कुमारी, राष्ट्रीय निदेशक डॉ. बीर सिंह, सेल चिड़िया के महाप्रबंधक रवि रंजन, महाप्रबंधक विकास दयाल, और सेल चिड़िया के पदाधिकारियों को दिया।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण — मौसमी दासगुप्ता, समीर प्रधान, संतोष कुमार, सुजीत कुमार, एस. के. पांडेय, मोमिता मजूमदार, ललित महतो, संजू कुमारी, वर्षा विश्वकर्मा, जितेंद्र त्रिवेदी, किशोर झा, तनमोय चटर्जी, अभय सिन्हा, संदीप चक्रवर्ती, आशीष झा, देवाशीष बेहरा, नित्यानंद भकत, सुखेन प्रसाद — सहित शिक्षकेत्तर कर्मचारी दीपक सीत, महेंद्र रविदास, गणेश मुखी, बलभद्र बिंधानी एवं दुलारी देवी विशेष रूप से उपस्थित थे।विद्यालय परिवार ने तीनों छात्राओं की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील