मनोहरपुर-मेदासाई में बैल खेदा महोत्सव के दौरान एक घायल, गंभीर हालत में राउरकेला रेफर


मनोहरपुर, 23 अक्टूबर: मनोहरपुर प्रखंड के ग्राम मेदासाई में गुरुवार को आयोजित पारंपरिक बैल खेदा महोत्सव के दौरान एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान 40 वर्षीय मुकेश राय, निवासी ग्राम मेदासाई, थाना मनोहरपुर के रूप में हुई है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान जब बैलों को भगाया जा रहा था, उसी दौरान एक बैल अचानक अनियंत्रित होकर मुकेश राय को रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया।डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.