मनोहरपुर-हाजरा प्रांगण में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि



मनोहरपुर, 31 अक्टूबर 2025 —आज हाजरा प्रांगण में देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सीताराम गोप को ने की।इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने स्व. इंदिरा गांधी के जीवन, उनके राजनीतिक योगदान और देश निर्माण में उनकी भूमिका पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी ने अपने साहस, दूरदर्शिता और निर्णायक नेतृत्व के बल पर भारत को एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरुण नाग,बर्फी सिंह, पंचदेव चौधरी, अजीत नाग, तिला तिर्की, कुलदीप कंडुलना,प्रकाश होनहागा सहित अनेक महिला कार्यकर्ता एवं कांग्रेसजनों ने भाग लिया। सभी ने स्व. इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.