बिंजु में हाथियों का उत्पात : चार घरों को किया ध्वस्त, फसल बर्बाद — ग्रामीणों में दहशत
मनोहरपुर: आनंदपुर प्रखंड अंतर्गत बिंजु पंचायत के लोरपोंडा गांव में रविवार रात हाथियों के झुंड ने भारी उत्पात मचाया। लगभग 25 हाथियों का झुंड रात करीब 9 बजे गांव में घुस आया, जिसके बाद एक दंतैल हाथी ने सेतासोकरा टोला में जमकर तोड़फोड़ की। हाथी ने ग्रामीण विष्णु रौतिया, सुकांति सिंह, सालमी जोजो और दुर्पति रौतियाइन के घरों को ध्वस्त कर घर में रखा अनाज बर्बाद कर दिया और काफी मात्रा में खा भी गया।ग्रामीणों के अनुसार, हाथियों ने रातभर कहर बरपाया। झुंड ने सोमरा तुरी, दुंदु रौतिया और मालिरंजन गोप के खेतों में लगी धान की फसल को रौंद डाला। साथ ही केले के पेड़ भी क्षतिग्रस्त हो गए। अचानक हुए इस हमले से ग्रामीणों में भगदड़ मच गई और लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे।घटना की जानकारी सोमवार सुबह बिंजु पंचायत की मुखिया ज्योति सिंह को मिली। उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना दी और पीड़ित परिवारों के घर पहुंचकर क्षति का जायजा लिया। मुखिया ने पीड़ितों को मुआवजा फार्म उपलब्ध कराया और शीघ्र मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।पीड़िता सुकांति देवी ने बताया कि हाथी दरवाजे से घर के अंदर घुस गया और घर में रखा अनाज एवं अन्य सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया। भय के कारण परिवार के सदस्य एक कोने में दुबक गए। आधे घंटे की मशक्कत के बाद हाथी दरवाजे से बाहर निकल सका। वहीं, दुर्पति रौतियाइन के घर के बाहर सो रही एक वृद्धा को हाथी ने सूंड से दबोच लिया था, लेकिन उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।ग्रामीणों ने बताया कि जब तक हाथी गांव में रहे, पूरा इलाका दहशत में डूबा रहा। लोगों ने वन विभाग से शीघ्र कार्रवाई कर झुंड को गांव से दूर भगाने और पीड़ित परिवारों को त्वरित राहत दिलाने की मांग की है।