नो-एंट्री लागू करने की मांग को लेकर लोग एकजुट — रमेश बालमुचू

गांव-गांव में मुंडा की अध्यक्षता में हो रही बैठकों में जनसमर्थन जुटाने की कवायद तेज


मनोहरपुर : नो-एंट्री लागू कराने की मांग को लेकर क्षेत्र में ग्रामीणों का आंदोलन लगातार तेज हो रहा है। गांव-गांव में मुंडा की अध्यक्षता में बैठकें आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को ग्राम आयता, टेकासाई, डोबरोसाई, गितीलपी, सिंह पोखरिया, सुरलु और अंगड़िया में ग्रामीणों ने बैठक की, जिसमें कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं ने आंदोलन को और व्यापक बनाने का संकल्प लिया।बैठक की अध्यक्षता स्थानीय मुंडाओं ने की, जबकि संचालन समाजसेवी प्रधान तमसोय ने किया। उन्होंने कहा कि “झारखंड सरकार हमारी जान की कीमत जानवरों से भी कम आंक रही है। आम जनता की सुरक्षा के प्रति सरकार पूरी तरह असंवेदनशील है। चुनाव के वक्त नेता वादे करते हैं, लेकिन सत्ता में आने के बाद जनता को मौत के मुंह में छोड़ देते हैं।”युवा नेता संजय सरीर देवगम ने कहा कि सरकार पूंजीपतियों और खासकर औद्योगिक घरानों जैसे रुंगटा ग्रुप के हित में काम कर रही है। “सरकार उनके मालवाहक वाहनों के सुचारू संचालन के लिए हर संभव सुविधा दे रही है, लेकिन आम जनता की परेशानी से उसे कोई सरोकार नहीं है। दिनभर इन ट्रकों के कतारबद्ध चलने से चाईबासा से लेकर आसपास के सभी गांवों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है,” उन्होंने कहा।वहीं युवा नेता गुरु हो सिंकु ने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए कहा, “एनएच रोड दुर्घटना में मैंने अपने छोटे भाई को खोया है। अब मैं नहीं चाहता कि किसी और परिवार को ऐसी त्रासदी का सामना करना पड़े। इसलिए गांव-गांव जाकर लोगों से अपील कर रहा हूं कि वे इस आंदोलन को मजबूती दें, ताकि नो-एंट्री नियम को जल्द से जल्द लागू कराया जा सके।”बैठक में समाजसेवी रमेश बालमुचू, अधिवक्ता महेंद्र जामुदा, युवा नेता रेयांस समाड, हरिश समाड, बुधराम गोप और मंगल सिंह पाड़ेया समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।बैठक के अंत में यह निर्णय लिया गया कि आंदोलन को और व्यापक बनाया जाएगा तथा आने वाले दिनों में संबंधित विभागों और जनप्रतिनिधियों से सामूहिक रूप से मुलाकात कर नो-एंट्री लागू करने की मांग रखी जाएगी।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.