छठ पूजा पर दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न —पुराना पानी FC बनी विजेता, MXX बूढ़ाहुडी उपविजेता


मनोहरपुर (पश्चिमी सिंहभूम), 28 अक्टूबर 2025: छठ पूजा के शुभ अवसर पर सुनसुना, मनोहरपुर में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। 2008 में स्थापित इस वार्षिक खेल आयोजन में क्षेत्र के कुल 26 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन 27 और 28 अक्टूबर को किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव, सुमन कुजूर, रामचंद्र कच्छप,मोहन लाल कच्छप , आशीष पूर्ति, अनिल सोए और मानिक कच्छप उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त एवं फुटबॉल में किक लगाकर खेल का शुभारंभ किया। साथ ही खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल भावना और अनुशासन को जीवन का आवश्यक अंग बताया।मंच संचालन की जिम्मेदारी प्रशांत पूर्ति, कार्तिक धनवार, सिनुवा तिर्की और लौदा कच्छप ने संयुक्त रूप से निभाई। मैच के दौरान निर्णायक (रेफरी) के रूप में सनिका तिर्की, मनोज पूर्ति, हिमांशु और गणेश धनवार ने अपनी भूमिका का सफल निर्वहन किया। फाइनल मुकाबले में पुराना पानी FC ने शानदार प्रदर्शन करते हुए MXX बूढ़ाहुडी को एक गोल से हराकर खिताब अपने नाम किया। विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और सम्मान प्रदान किए गए।खेल आयोजन समिति ने बताया कि छठ जैसे लोक आस्था के पर्व पर यह प्रतियोगिता सामुदायिक एकता और खेल भावना को बढ़ावा देने का प्रतीक है। स्थानीय ग्रामीणों और युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया, जिससे आयोजन को विशेष सफलता मिली।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.