आई.पी.ई.एस. के प्रिंसिपल एवं समाजसेवी मोहम्मद उमर रिसर्च कॉन्क्लेव 2025 में सम्मानित
मनोहरपुर/राउरकेला:- आदर्श पब्लिक इंग्लिश स्कूल (I.P.E.S.) के प्रिंसिपल एवं समाजसेवी मोहम्मद उमर को बीजू पटनायक यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (BPUT) द्वारा आयोजित रिसर्च कॉन्क्लेव 2025 में सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान उनके उत्कृष्ट शोध कार्य, पीएच.डी. क्षेत्र में सक्रिय योगदान तथा शैक्षणिक उन्नति में निरंतर प्रयासों के लिए प्रदान किया गया।कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के माननीय चांसलर, कुलपति और निदेशक ने संयुक्त रूप से मोहम्मद उमर को सर्टिफिकेट ऑफ पार्टिसिपेशन प्रदान किया। इस अवसर पर देशभर के प्रतिष्ठित शिक्षाविद, शोधकर्ता, समाजसेवी तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने शिक्षा, सामाजिक सेवा और शोध क्षेत्र में उमर के प्रभावी योगदान की सराहना की।रिसर्च कॉन्क्लेव 2025 का उद्देश्य विभिन्न शोधकर्ताओं, शिक्षकों और समाजसेवियों को एक मंच पर एकत्रित कर उनके नवाचारपूर्ण कार्यों को प्रोत्साहित करना था।मोहम्मद उमर को मिला यह सम्मान उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का भी महत्वपूर्ण प्रमाण माना जा रहा है।