बिजली पोल क्षतिग्रस्त, 24 घंटे बाद बहाल हुई बिजली आपूर्ति


मनोहरपुरः लाइनपार स्थित बोस मेडिकल के समीप शनिवार दोपहर एक लाइन ट्रक ट्रेलर (संख्या NL-01 AD-1431) के बिजली पोल से टकरा जाने के कारण मनोहरपुर लाइनपार क्षेत्र में लगभग 24 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। हादसे में पोल क्षतिग्रस्त हो गया और बिजली तार सड़क पर गिर गए, जिससे पूरे क्षेत्र में रातभर अंधेरा पसरा रहा।घटना के बाद बिजली विभाग की टीम देर रात तक मरम्मत कार्य में जुटी रही। रविवार को नए पोल की स्थापना और तारों को जोड़ने के बाद अंततः प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बहाल की गई।उधर, दुर्घटना के तुरंत बाद एक संभावित बड़ी अनहोनी टल गई। चिड़िया स्थित डीएवी स्कूल की बस बच्चों को लेकर मनोहरपुर की ओर आ रही थी, लेकिन बस चालक की सतर्कता से बस उस स्थान से समय रहते रोक दी गई।यदि बस पोल के नीचे से गुजर रही होती, तो टूटे तार उसके ऊपर गिर सकते थे और गंभीर हादसा संभव था।स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए क्षेत्र में सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने की मांग की है।चुंकी लाइन ट्रक ट्रेलर से टक्कर के वजह से कई बिजली पोल भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।यदी समय रहते उक्त बिजली पोलो का नवीकरण नहीं किया गया तो कभी भी कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता है।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.