पश्चिम सिंहभूम के लिए शिक्षकों की नियुक्ति, 300 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र
मनोहरपुर/चक्रधरपुर: राज्य सरकार के गठन की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर गुरुवार को रांची के मोहराबादी मैदान में आयोजित भव्य नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण समारोह में हजारों चयनित अभ्यर्थियों को शिक्षक नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में पश्चिम सिंहभूम जिले के लगभग 300 अभ्यर्थियों को भी प्रमाण पत्र सौंपा गया, जिन्हें कक्षा 1 से 8 तक के लिए शिक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद अभ्यर्थियों में खुशी का माहौल देखा गया। लंबे इंतजार के बाद मिली सफलता से वे उत्साहित तो हैं, लेकिन साथ ही इस बात को लेकर चिंतित भी दिखे कि उनकी पदस्थापना किस विद्यालय और किस क्षेत्र में की जाएगी।समारोह के दौरान शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने नियुक्ति पत्र सौंपे और नव-नियुक्त शिक्षकों को अपनी जिम्मेदारी निष्ठा और संवेदनशीलता के साथ निभाने की अपील की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों और उनके परिजन मौजूद रहे।