मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.
मनोहरपुर : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के मनोहरपुर विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल क्षेत्र में 20 नवंबर 2025, गुरुवार को मेंटेनेंस कार्य के चलते निर्धारित समय पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। निगम की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 33/11 केवी शक्ति उपकेंद्रों पर फीडर मेंटेनेंस यूनिट लगाने और अन्य तकनीकी कार्यों के लिए शटडाउन लिया गया है। 33 केवी आनंदपुर फीडर में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा 33 केवी मनोहरपुर फीडर में दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। यह शटडाउन फीडर मेंटेनेंस यूनिट लगाने के कार्य के लिए आवश्यक बताया गया है। आनंदपुर और मनोहरपुर दोनों ही क्षेत्रों में कार्य को जल्द पूरा करने के प्रयास किए जाएँगे। उपभोक्ताओं से कहा गया है कि किसी भी जानकारी या विशेष परिस्थिति में वे मनोहरपुर कॉल सेंटर (9430737846) या सहायक विद्युत अभियंता, चक्रधरपुर (9431135942) से संपर्क कर सकते हैं। निगम ने असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।