वीर शहीद रामदेव महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 8 दिसंबर से शुरू
मनोहरपुर: मनोहरपुर प्रखंड के तरतरा मैदान में आगामी 8 दिसंबर से वीर शहीद रामदेव महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज़ होगा। इसकी जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरज महतो ने दी।समिति के अनुसार, टूर्नामेंट दो दिनों तक चलेगा, जिसमें मनोहरपुर सहित विभिन्न राज्यों की कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता को लेकर स्थानीय खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।पुरस्कार राशि का एलान करते हुए समिति ने बताया कि विजेता टीम को 55,000 रुपये नकद एवं ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को 33,000 रुपये नकद एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मनोहरपुर विधायक जगत माझी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत करेंगे।खेल आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति की ओर से व्यापक तैयारी जारी है।