विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण पोशाक वितरित करें, नहीं तो होगी कार्रवाई : क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी
चाईबासा/मनोहरपुर : क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी (R.E.O.) शालिनी डुंगडुंग ने स्कूली बच्चों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे यूनिफॉर्म,स्वेटर वितरण को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण पोशाक का वितरण सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने बताया कि संज्ञान में आया है कि कुछ विद्यालयों में एक–दो वेंडर द्वारा दबाव बनाकर घटिया क्वालिटी की यूनिफॉर्म सप्लाई की जा रही है। R.E.O. ने कहा कि यह मामला काफी गंभीर है और आवश्यकता पड़ने पर वह स्वयं विद्यालयों का निरीक्षण कर सकती हैं।शालिनी डुंगडुंग ने साफ शब्दों में कहा कि यदि इस प्रकरण में बीआरसी स्टाफ, बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी, एमडीएम ऑपरेटर, एमआईएस ऑपरेटर, अकाउंटेंट, आदेशपाल या किसी भी शिक्षक की संलिप्तता पाई जाती है, तो उनके विरुद्ध कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “यह मेरा अंतिम निर्देश है।”उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि यदि किसी भी BRC स्टाफ द्वारा यूनिफॉर्म,स्वेटर सप्लाई को लेकर विद्यालयों को धमकी दी जा रही है, या दबाव डालकर सामान स्वीकार कराया जा रहा है, तो यह विभागीय नियमों का घोर उल्लंघन है। ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ सख़्त अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी,क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी की इस सख्त चेतावनी के बाद शिक्षा विभाग से जुड़े कर्मियों में हलचल तेज हो गई है, वहीं विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण पोशाक वितरण सुनिश्चित कराने पर जोर दिया जा रहा है।