पोसैता–महादेवशाल के बीच तीसरी रेल लाइन में फ्रैक्चर, ट्रैकमैन की तत्परता से टला बड़ा हादसा


मनोहरपुर, 18 नवंबर: चक्रधरपुर रेल मंडल के हावड़ा–मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर पोसैता–महादेवशाल स्टेशन के बीच तीसरी रेल लाइन में बुधवार तड़के रेल फ्रैक्चर का मामला सामने आया। यह फ्रैक्चर किलोमीटर संख्या 352/29A/318 पर लगभग 3:42 बजे देखा गया।मौके पर ड्यूटी पर तैनात रेल ट्रैकमैन ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचना दी और आवश्यक सुरक्षा उपाय शुरू किए, जिससे एक संभावित बड़ा रेल हादसा टल गया। समय पर दी गई जानकारी और त्वरित कार्रवाई के कारण उस मार्ग से गुजरने वाली ट्रेनों की आवाजाही को सुरक्षित रखा जा सका।घटना के बाद रेल प्रशासन ने प्रभावित ट्रैक पर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है और सुरक्षा मानकों के अनुपालन को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक फ्रैक्चर की वजह का पता लगाने के लिए जांच के निर्देश दिए गए हैं।रेलवे विभाग ने ट्रैकमेन की सजगता और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए कहा कि उनकी तत्परता ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.