अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस पर मनोहरपुर व आनंदपुर में जागरूकता रैली आयोजित
मनोहरपुर/आनंदपुर, 20 नवंबर— स्वंयसेवी संस्था मनोहरपुर एवं आनंदपुर के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस के अवसर पर गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली गई। रैली मनोहरपुर के नरसिंह आश्रम परिसर से आरंभ होकर लाइनपार मुख्य चौक तक संपन्न हुई। मुख्य बाजार क्षेत्र में निकाली गई इस रैली में बड़ी संख्या में संस्था के कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए।कार्यक्रम के दौरान संस्था के ब्लॉक समन्वयकों ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संविधान में बच्चों के लिए कई महत्वपूर्ण अधिकारों का प्रावधान किया गया है, जिनमें जीवन का अधिकार और शिक्षा का अधिकार सर्वोपरि हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए देश में कई अधिनियम लागू हैं, जिनमें नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा कानून, बाल संरक्षण अधिनियम, बाल विवाह निषेध अधिनियम, बाल श्रम उन्मूलन अधिनियम और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट प्रमुख हैं।समन्वयकों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इन कानूनों के बावजूद कई क्षेत्रों में बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। स्कूलों से ड्रॉपआउट होने वाले बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने बच्चों को शिक्षा से जोड़ने और उनके अधिकारों की रक्षा में सामूहिक प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया।रैली में संस्था के कर्मचारी, स्वयंसेवी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।