आनंदपुर के चारबंदिया में दो दिवसीय युवा सम्मेलन संपन्न



मनोहरपुर/आनंदपुर : संत जोसेफ चर्च, चारबंदिया में आयोजित दो दिवसीय युवा सम्मेलन का रविवार को विधिवत समापन हुआ। कार्यक्रम में युवाओं को सभ्यता, संस्कृति, शिक्षा, रोजगार, सामाजिक चुनौतियों, अच्छाई-बुराई की पहचान सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन दिया गया।सम्मेलन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, शराबबंदी पर केंद्रित नाटक, झांकी प्रदर्शन सहित विविध प्रस्तुतियों ने युवाओं को जागरूक करने का संदेश दिया। मुख्य अतिथि के रूप में सिमडेगा से पहुंचे फादर जॉर्ज किंडो ने युवाओं को सोशल मीडिया के सही उपयोग, गलत प्रलोभनों से बचने, संस्कारों को सहेजने तथा नशे से दूरी बनाने पर प्रेरक संबोधन दिया।समापन के बाद ख्रीस्त राजा की झांकी निकाली गई। संत जोसेफ चर्च के फादर जेम्स सुरीन ने बताया कि विश्व के राजा के रूप में ख्रीस्त राजा की घोषणा के उपलक्ष्य में यह झांकी निकाली गई।इस अवसर पर फादर हलन बोदरा, फादर अलेक्स डोडराय, युवा संघ अध्यक्ष कृति आनंद तोपनो, राहुल तोपनो, सीमा टोप्पो, संरती टोप्पो, सरोज गुड़िया, संगीता मड़की, सिस्टर क्लेमेंसिया बारला, सिस्टर बेरथा तिग्गा सहित बड़ी संख्या में मसीही समुदाय के ग्रामीण उपस्थित थे।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.