मनोहरपुर सीएचसी में मलेरिया विषय पर,सहियाओं का एक दिवक्सीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित.


मनोहरपुर, 21 नवंबर— सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर के सभागार में गुरुवार को टीसीआईएफ के अंतर्गत वीएचओ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में विशेष रूप से मलेरिया से जुड़े लक्षणों, पहचान और जाँच की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी गई।कार्यक्रम में बताया गया कि मनोहरपुर ब्लॉक मलेरिया प्रभावित क्षेत्र है, इसलिए समय पर रोग की पहचान बेहद जरूरी है। इसी क्रम में सभी प्रशिक्षु सहियाओं को आरडीके स्ट्रिप के माध्यम से रक्त जाँच और ब्लड कलेक्शन की प्रक्रिया समझाई गई। उन्हें मलेरिया के लक्षण पहचानने और जरूरत पड़ने पर तत्काल उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में प्रशिक्षित किया गया।प्रशिक्षण सत्र का संचालन एसआई हरिविंदर कुमार और एमपीडब्ल्यू दुलीचंद महतो एवं बीटीटी सुलोचना महतो द्वारा किया गया।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.