आनंदपुर में ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम आयोजित


मनोहरपुर/आनंदपुर : आनंदपुर पंचायत भवन में शनिवार को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहल ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों से कुल 139 आवेदन प्राप्त हुए। ग्रामीणों की सुविधा के लिए विभागीय स्टॉल लगाए गए, जहां स्थल पर ही समस्याओं के निराकरण एवं जानकारी उपलब्ध कराई गई।साथ ही आयोजित स्वास्थ्य शिविर में आए मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक दवाएं प्रदान की गईं। कार्यक्रम में जिला खेल पदाधिकारी मारकस हेम्ब्रोम, प्रखंड विकास पदाधिकारी नाजिया अफरोज तथा मुखिया सुमन देवी ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।हालांकि, मौके पर मईया सम्मान योजना और अबूआ आवास से संबंधित स्टॉल नहीं लगाए जाने से महिलाओं और ग्रामीणों में निराशा देखी गई।कार्यक्रम में नीरज कुमार, कविता कुमारी, रबिन्द्र शुक्ला, मुनिलाल सुरीन, अमित महांती, सचिदानंद महांती, विवेक देवगम, खिरोध पान समेत प्रखंड कर्मी, अंचल कर्मी और विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.