मनोहरपुर रेल पार्किंग परिसर में अधेड़ की संदिग्ध मौत,ठंड से जान जाने की आशंका पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा


मनोहरपुर : मनोहरपुर रेलवे पार्किंग परिसर में एक अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्राथमिक तौर पर ठंड के कारण मौत होने की आशंका जताई जा रही है। मृतक की पहचान 55 वर्षीय बिधा मिंज, ग्राम पुरानापानी उरांव टोला (मनोहरपुर थाना क्षेत्र) के रूप में हुई है।रविवार सुबह सूचना मिलने पर मनोहरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है।परिजनों के अनुसार बिधा मिंज की मानसिक स्थिति लंबे समय से ठीक नहीं थी और वह अक्सर घर से बाहर रहता था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मृतक को मनोहरपुर रेलवे स्टेशन परिसर और आसपास के क्षेत्रों में अक्सर देखा जाता था।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.