हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर, कुड़ना–ढीपा में कोयल नदी पर पुल निर्माण का सांसद और विधायक ने संयुक्त रूप से किया शिलान्यास


मनोहरपुर/ आनंदपुर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड में विकास कार्यों को गति मिल रही है। इसी क्रम में गुरुवार को सिंहभूम की सांसद जोबा माझी और मनोहरपुर विधायक जगत माझी ने मनोहरपुर एवं आनंदपुर प्रखंड को जोड़ने वाली ग्राम ढीपा और कुड़ना के बीच कोयल नदी पर बनने वाले पुल का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत बनने वाले इस पुल की कुल लंबाई 357.80 मीटर होगी, जिसकी लागत लगभग 12 करोड़ रुपये से अधिक है।
शिलान्यास समारोह में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद जोबा माझी ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ना है, ताकि विकास सीधे लोगों तक पहुंचे। उन्होंने बताया कि पहले मनोहरपुर क्षेत्र में आवागमन की भारी समस्याएं थीं, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है और हर पंचायत को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने के प्रयास सफल हो रहे हैं। सांसद ने कहा कि आधुनिक बुनियादी ढाँचे से ग्रामीण क्षेत्रों की प्रगति और तीव्र होगी।विधायक जगत माझी ने कहा कि कोयल नदी पर बन रहा यह पुल मनोहरपुर और आनंदपुर के लिए विकास का नया द्वार खुलेगा। पुल निर्माण के बाद रायडीह और ढीपा पंचायत सहित दर्जनों गांवों के लोगों को आनंदपुर मार्ग होते हुए रांची और अन्य स्थानों तक आने-जाने में बड़ी सुविधा मिलेगी।
उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र में और भी पुल-पुलिया तथा सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। पुल निर्माण से ढीपा, बारुडूंगरी, इचापीढ़, बड़पोस, रायडीह, घाघरा, महुलडीहा, कुड़ना, बड़ा कुड़ना, छोटा कुड़ना, मथुरापोस, रायकेरा, आनंदपुर, जीरो किलोमीटर, चारबंदिया सहित कई गांव सीधे लाभान्वित होंगे।शिलान्यास के बाद सांसद और विधायक ने कोयल नदी में नाव से स्थल का निरीक्षण भी किया। 

कार्यक्रम में मनोहरपुर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव, कार्यपालक अभियंता जितेंद्र पासवान, सहायक अभियंता अमर दास, कनीय अभियंता अब्दुल अनीस, मुखिया अशोक बांदा, पूजा कुजूर, आनंदपुर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सिलबीरयुस तिर्की,बंधना उरांव,अकबर ख़ान,मुकेश रजक,अजहर अली,बसंत हरलालका,संजीव गंताईत,अजय कच्छप,पिंटू जैन,किशोर खलखो,विक्रम सिंह,निखिल साह,आशीष गंताइत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.